मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का सांवला रंग उसके ससुराल वालों को पसंद नहीं था. जिस कारण विवाहिता को प्रताड़ित किया जाता था. वहीं, एक दिन सांवले रंग को लेकर विवाहिता के शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे मारने की कोशिश की गई. विवाहिता की पहचान निभू देवी के रुप में हुई है.
मोतिहारी: विवाहिता को जलाकर मारने की कोशिश, पीड़िता अस्पताल में भर्ती - मोतिहारी लेटेस्ट न्यूज
पीड़िता की मां सीमा देवी ने बताया कि उसकी बेटी का रंग सांवला है. इस कारण उसके ससुराल वाले हमेशा उसे प्रताड़ित करते हैं. वहीं, सोमवार को ससुराल पक्ष की ओर से उसे आग में जलाकर मारने की कोशिश की गई.
जलाकर मारने की कोशिश
घटना की जानकारी मिलने पर विवाहिता के परिजन ससुराल पहुंचकर मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी. साथ ही झुलस चुकी निभू देवी को उसके परिजनों ने इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. पुलिस घटना को लेकर निभू देवी के सास से पूछताछ कर रही है. निभू की मां सीमा देवी ने बताया कि उसकी बेटी का रंग सांवला है. इस कारण उसके ससुराल वाले हमेशा उसे प्रताड़ित करते हैं. सीमा देवी के अनुसार स्थानीय लोगों की ओर से निभू के जलने की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने आग लगाकर मारने की कोशिश की है.
तीन साल पहले निभू की हुई थी शादी
बता दें कि कोटवा के महम्दा की रहने वाली निभू देवी की शादी पिपरा थाना क्षेत्र स्थित चिंतावनपुर के रहने वाले अभिनेष सिंह के साथ तीन साल पहले हुई थी. निभू के मायके वालों के अनुसार सांवले रंग होने के कारण उसके ससुराल वाले बार-बार पैसे की डिमांड उसके मायके से करते थे. लेकिन सोमवार को निभू के जलने की जानकारी उसके मायके वालों को मिली. हालांकि,पुलिस इस मामले में तत्काल कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है और घटना की जांच में जुटी हुई है.