मोतिहारी: जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो होमगार्ड जवानों को रौंद दिया. इस घटना में एक होमगार्ड जवान की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे जवान की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर जख्मी जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मोतिहारी: दो होमगार्ड जवानों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत - होम गार्ड जवान
जिले में एक ट्रक ने दो होमगार्ड जवानों को रौंद दिया. इस घटना में मौके पर ही एक जवान की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है.
घटना अरेराज-बेतिया रोड में पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सटहा गांव के पास का है. बताया जा रहा है कि पटना ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात दो होमगार्ड जवान बाइक से अपने घर बेतिया लौट रहे थे. इस दौरान पहाड़पुर के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हे रौंद दिया. इस दुर्घटना में एक जवान की मौत हो चुकी है, जबकि दूसके की हालत अस्पताल नाजुक बनी हुई है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ट्रक चालक गाड़ी लेकर हुआ फरार
दोनों जवानों की पहचान हो चुकी है. मृतक की पहचान ओम प्रकाश पांडे के रूप में हुई है, जो बेतिया के चनपटिया थाना क्षेत्र के कुड़वा मठिया के रहने वाले हैं. जबकि दूसरे जवान की पहचान प्रेम भूषण तिवारी के रूप में हुई है, जो बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र स्थित पुरुषोत्तमपुर के रहने वाला है. वहीं, ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.