मोतिहारी :जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अरेराज-बेतिया रोड को घंटों जाम रखा. घटना अरेराज-बेतिया रोड में लखनीपुर के पास की है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.
मोतिहारी : ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, दो लोगों की हुई मौत - अरेराज-बेतिया रोड
जिले में ट्रक ने विपरित दिशा से आ रहे एक बाइक में ट्रक्कर मार दी. घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.
दुर्घटना में दो युवकों की हुई मौत
बताया जाता है कि अरेराज की तरफ से आ रही ट्रक ने विपरित दिशा से आ रहे बाइक को टक्कर मार दी. घटना में बाईक पर बैठे टुनटुन राम की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई, जो स्थानीय थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव का रहने वाला था. जबकि लखनीपुर का रहने वाला राजेश राम घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई. राजेश अपने साला टुनटुन राम के साथ बाईक से अपने बहन के घर जा रहा था. तभी रास्ते में ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. उधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क पर बांस लगाकर जाम कर दिया और मृतक के परिवार के लिए मुआवजा की मांग करने लगे. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ देने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.