मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के छतौनी पुलिस ने एक स्कार्पियो से मादक पदार्थ की खेप को जब्त किया है. वहीं स्कॉर्पियो सवार तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने स्कार्पियो से 3 किलो 500 ग्राम गांजा और 100 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है. गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. (motihari crime news) (Three smugglers arrested in motihari )
ये भी पढ़ें : एनएच 57 पर कार से 40 लाख लूटकांड मामले में 30.67 लाख बरामद
मोतिहारी में साढ़े तीन किलो गांजा और स्मैक बरामद :एसपी कांतेश कुमार मिश्रा को मादक पदार्थ की खेप आने की सूचना मिली थी.प्राप्त सूचना के आधार पर एसपी ने छतौनी, नगर, बंजरिया, मुफस्सिल और रघुनाथपुर थाना को सघन वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया. छतौनी थाना क्षेत्र में चल रहे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस दल को देखते ही एक स्कॉर्पियो भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पुलिस ने रोका और उसमें बैठे तीन लोगों को कब्जे में ले लिया.
3 तस्कर गिरफ्तार: तलाशी के दौरान उनके पास से 3 किलो 500 ग्राम गांजा और 100 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार तीनो व्यक्ति जिले के ही रहने वाले हैं. गिरफ्तार रवि रंजन सिंह और बिट्टू कुमार सिंह शिकारगंज थाना के हरिहरा गांव के रहने वाले हैं. वहीं सुरेश यादव नकरदेई थाना क्षेत्र के सिरसिया बसंतपुर गांव के रहने वाले हैं.
भेजा गया सभी को जेल: सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. गांजा की खेप नेपाल से पकड़ीदयाल होकर शहर लायी जा रही थी. इन तस्करों को पकड़ने के लिए जगह जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. वाहन चेकिंग के दौरान ही पुलिस को बड़ी सफलता मिली और तीनों तस्कर पुलिस की गिरफ्त में हैं. इनकी गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है.