बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : फेनहारा में 1 और सुगौली में 2 बच्चों की डूबने से मौत. परिवार में मचा कोहराम - Three children died in Motihari

बाढ़ प्रभावित जिला मोतिहारी के अलग-अलग थाना इलाकों में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. पुलिस ने तीन बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है.

डूबने से 3 बच्चों की मौत
डूबने से 3 बच्चों की मौत

By

Published : Jun 20, 2021, 9:55 PM IST

मोतिहारी : जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. फेनहारा में एक और सुगौली में दो बच्चों की जान चली गई. तिलावे नदी (Tilawe River) में स्नान करने के दौरान एक मासूम डूब गया.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: सुगौली में सिकरहना नदी का तांडव, लालपरसा में रिंगबांध ध्वस्त

पैर फिसलने से डूबा बच्चा
बताया जा रहा है कि फेनहारा थाना (Phenhara Police Station) क्षेत्र में तालाब किनारे खेल रहे अहमद आलम (Ahmed Alam) का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूबने लगा. बच्चों के शोर पर जब तक लोग उसे बचाने पहुंचे. तब तक उसकी जल समाधि बन चुकी थी. स्थानीय लोगों ने शव को तालाब से निकाला और पुलिस को सूचना दी. मौके पर फेनहारा थाना (Phenhara Police Station) की पुलिस और अंचलाधिकारी पहुंचे. पुलिस ने मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: पानी भरे गड्ढे में पलटी अनियंत्रित बोलेरो, महिला की मौत

सुगौली में दो बच्चों की डूबने से हुई मौत
वहीं, सुगौली थाना (Sugauli Police Station) क्षेत्र के निमुईं वार्ड नंबर 11 में घर के नजदीक पानी भरे गड्ढ़े में डूबने से सात वर्षीय काजल कुमारी (Kajal Kumari) की मौत हो गई. जबकि तिलावे नदी (Tilawe River) में स्नान करने के दौरान डूबे बच्चे का शव भी बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details