बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना इफेक्ट: मास्क पहनकर दुल्हा-दुल्हन ने लिए 7 फेरे - समाजसेवी अखिलेश मिश्रा

कोरोना के खौफ ने सामाजिक स्तर पर भी बदलाव कर दिया है. लोग मांगलिक कार्य भी काफी संभलकर कर रहे हैं. साथ ही कोरोना और लॉकडाउन के कारण गरीबों को मांगलिक कार्यों में काफी परेशानियां हो रही है.

मास्क पहनकर लिए 7 फेरे
मास्क पहनकर लिए 7 फेरे

By

Published : May 13, 2020, 1:52 PM IST

मोतिहारी:कोरोना वायरस को लेकर लोग घर से बाहर निकलने और अन्य मांगलिक कार्यों में इससे बचाव के पूरे इंतजाम कर रहे हैं. शहर के चिलवनिया मुहल्ले में ऐसी ही एक शादी देखने को मिली. यहां वर-वधू ने एक दूसरे को मास्क पहनकर ही वरमाला पहनाया. मंत्र पढ़ाने वाले पंडित भी मास्क पहने हुए थे. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग भी मास्क पहने हुए सावधानी बरत रहे थे.

शादी संपन्न कराने आगे आए समाजसेवी
बिना बाराती के हुई इस शादी के गवाह बने सीमित लोगों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया. लॉकडाउन के कारण गरीब परिवार की बेटी की हुई इस शादी को संपन्न कराने में सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई. खासकर सुगौली के रहने वाले समाजसेवी अखिलेश उर्फ बबलू मिश्रा ने इस शादी में बढ़ चढ़कर मदद किया.

मास्क पहनकर लिए 7 फेरे

गरीबी और लॉकडाउन के कारण हो रही थी परेशानी
समाजसेवी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि उनके गांव के रहने वाले नरेंद्र कुमार मिश्रा की बेटी अनुराधा की शादी मोतिहारी शहर के बरियारपुर मुहल्ला में अभिषेक के साथ तय हुई थी. जिस शादी को संपन्न कराने में लड़की पक्ष की गरीबी के अलावा घोषित लॉकडाउन ने कई तरह के परेशानियां बढ़ा दी थी. जिसकी जानकारी मिलने पर हैदराबाद में रह रहे अखिलेश आगे आए और स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेकर वे हैदराबाद से मोतिहारी पहुंचे. इसके बाद उन्होने खुद कन्यादान कर वर वधु को आशीर्वाद दिया. अखिलेश ने इस संकट की घड़ी में लोगों से अपील की कि जो सक्षम हैं, वे आगे आकर जरुरतमंदों की मदद करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details