बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिवहर लोकसभा सीट महागठबंधन को जिताने के लिए तेजस्वी की रैली - प्रत्याशी

राजद की चुनावी रैली को लेकर एक बैठक का आयोजन भी किया गया. ये बैठक जिलाध्यक्ष सुरेश यादव की नेतृत्व में की गई और ढाका की रैली सफल बनाने पर चर्चा हुई.

रैली की तैयारियों में जूटो कार्यकर्त्ता

By

Published : Apr 30, 2019, 1:31 AM IST

मोतिहारी: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा करने के लिए मंगलवार को ढाका आ रहे हैं. उनके इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस रैली का आयोजन ढाका हाईस्कूल के परिसर में किया गया है.

तेजस्वी की इस सभा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. राजद की चुनावी रैली को लेकर एक बैठक का आयोजन भी किया गया. ये बैठक जिलाध्यक्ष सुरेश यादव की नेतृत्व में की गई और ढाका की रैली सफल बनाने पर चर्चा हुई.

ढ़ाका में तेजस्वी

योगी की रैली को देंगे टक्कर
दरअसल, तेजस्वी उसी मैदान में चुनावी सभा करेंगे, जिस मैदान में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 28 अप्रैल को चुनावी सभा को संबोधित किया था. लिहाजा, इस रैली को सफल बनाने के लिए राजद कार्यकर्त्ता एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं.

शिवहर लोकसभा सीट पर 12 मई को वोटिंग
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन के घटक दल राजद में शिवहर लोकसभा की सीट को अहम माना जा रहा है. इस सीट में अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए राजद कार्यकर्ता जी-जान से जुटे हुए हैं. शिवहर लोकसभा सीट पर 12 मई को वोटिंग होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details