मोतिहारी: स्थानीय प्राधिकार के चुनाव (Bihar MLC Election) को लेकर 14 मार्च से उम्मीदवारों के नामांकन में तेजी आएगी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) सोमवार को राजद उम्मीदवार के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोतिहारी आयेंगे. स्थानीय प्राधिकार के चुनावमें राजद समर्थित उम्मीदवार बबलू देव के नामांकन कार्यक्रम को लेकर आयोजित जनसभा को तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे. तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर जिला स्कूल में तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: पंचायत प्रतिनिधियों से RJD की अपील, 'जिस NDA सरकार ने आपके अधिकार छीने, उसे सबक सिखाएं'
वोटरों को संबोधित करेंगे तेजस्वी: राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने बताया कि तेजस्वी यादव हेलिकॉप्टर से मोतिहारी पहुंचेंगे. इस जनसभा के माध्यम से वे राजद एमएलसी उम्मीदवार बबलू देव के पक्ष में वोट मांगेंगे. एमएलसी प्रत्याशी बबलू देव के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वे आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुबह 11:30 में तेजस्वी यादव पहुंचेंगे. यहां वे स्थानीय प्राधिकार के मतदाताओं को संबोधित करेंगे. इस चुनाव में त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि मतदान करते हैं.
ये भी पढ़ें: कैमूर में आरजेडी की बैठक, MLC चुनाव में कृष्णा प्रसाद सिंह को जिताने पर मंथन
पंच और सरपंचों को भी वोटिंग का अधिकार: बिहार विधानपरिषद चुनाव में पहली बार मुखिया के साथ करीब सवा लाख पंच और सरपंच भी एमएलसी चुनने में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले ही इसको लेकर प्रस्ताव केंद्र के पास भेजा था. इस प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी. इसका अर्थ यह है कि जिन 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव हो रहे हैं, उन सभी चुनाव क्षेत्रों के पंच और सरपंच भी वोटिंग कर सकेंगे.
4 अप्रैल को मतदान:बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसके लिए 9 मार्च से 16 मार्च तक नामांकन की समय सीमा तय की गई है. 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है. 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है. इस बार चुनाव के दौरान लोकसभा सांसद और विधायकों को उनके क्षेत्र के किसी एक प्रखंड में मतदान देने का अधिकार होगा.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP