बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में शिक्षक का पुत्र लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका - अपहृत निशांत राज

मोतिहारी में एमबीए छात्र का अपहरण (MBA student kidnapped in Motihari) की खबर आ रही है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र से वह बीती रात से लापता है. परिजन छात्र के अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए किसी अनहोनी से सशंकित हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

MBA का छात्र लापता
MBA का छात्र लापता

By

Published : Nov 3, 2022, 1:54 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से एक एमबीए का छात्र बीती रात से लापता (MBA student missing in Motihari) है. परिजन छात्र के अपहरण की आशंका जताते हुए किसी अनहोनी से सशंकित हैं. अपहृत पुत्र के शिक्षक पिता ने थाने में आवेदन देकर तीन नामजद और 5-7 अज्ञात युवकों पर अपहरण करने का आरोप लगाया है. अपहृत निशांत राज (Kidnapped Nishant Raj) इलाहाबाद से एमबीए कर रहा है और फाइनल इयर का छात्र है.

पढ़ें-मुजफ्फरपुर खुशी अपहरण केस: पटना हाईकोर्ट ने CBI को सौंपा जांच का जिम्मा, अभी तक नहीं मिला सुराग

छात्र के पिता हैं प्रधानाध्यापक: निशांत के पिता नीरज सिंह पताही थाना क्षेत्र स्थित राजकीय मध्य विद्यालय यमुनीटोला जिहुली में प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं और मूल रुप से जिहुली गांव के रहने वाले हैं. आवेदन मिलने के बाद पुलिस द्वारा नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शिक्षक नीरज सिंह ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिशन चौक पर उनका अपना मकान है. शहर के श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला से उनका पुत्र निशांत राज बीती रात साढ़े नौ बजे मिशन चौक अपने मकान पर चाभी लेकर पहुंचा, जहां उसके दादा-दादी उसका इंतजार कर रहे थे.

"मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिशन चौक पर अपना मकान है. शहर के श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला से निशांत राज बीती रात साढ़े नौ बजे मिशन चौक अपने मकान पर चाभी लेकर पहुंचा था. जहां उसके दादा-दादी उसका इंतजार कर रहे थे. जब वह पेशाब करने के लिए घर के बाहर निकला, तो एक स्कार्पियो के साथ पहले से घात लगाए कुणाल कुमार, सोनू कुमार और प्रशांत कुमार समेत 5-7 युवक उसे जबरन गाड़ी में बिठाकर फरार हो गए. उसके मोबाइल पर फोन करने पर फोन नहीं उठ रहा था. लगभग 12 बजे के बाद उसका मोबाइल ऑफ हो गया है."-नीरज सिंह, युवक के पिता

स्कार्पियो से आए अपहरणकर्ता: निशांत के पिता का कहना है कि जब वह पेशाब करने के लिए घर के बाहर निकला, तो एक स्कार्पियो के साथ पहले से घात लगाए कुणाल कुमार, सोनू कुमार और प्रशांत कुमार समेत 5-7 युवक उसे जबरन गाड़ी में बिठाकर फरार हो गए. उसके मोबाइल पर फोन करने पर फोन नहीं उठ रहा था. लगभग 12 बजे के बाद उसका मोबाइल ऑफ हो गया. शिक्षक नीरज सिंह ने बताया कि उनके पुत्र के साथ कोई अनहोनी हो सकती है. शिक्षक के अनुसार उनके पुत्र के यहां एक युवक का लगभग डेढ़ लाख बकाया है, जिसे लेकर वह बराबर धमकी देता था. इस बात की जानकारी घरवालों को कल ही हुई है.

थाने में शिकायत दर्ज: मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि लापता युवक के पिता ने अपहरण से संबंधित आवेदन दिया है. घटना की जांच की जा रही है. शिकायत में 5-7 लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया गया. लापता युवक और आरोपियों के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. मामले में जल्द ही युवक को बरामद कर लिया जाएगा.

पढ़ें-बिहार में टुकड़ों में मिली लाश: चार दिन पहले हुआ था अपहरण, हाथ-पैर और गर्दन काटकर फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details