बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: शिक्षकों ने स्कूल को ही बना डाला मयखाना, जमकर चली दारू पार्टी - उत्क्रमित मध्य विद्यालय के तीन शिक्षक

सरकारी विद्यालय के परिसर में तीन शिक्षक चिकेन और शराब का लुत्फ उठा रहे हैं. वायरल वीडियो मधुबन प्रखंड के सरेया नवीन गांव का बताया जा रहा है.

चिकेन और शराब
चिकेन और शराब

By

Published : Dec 26, 2019, 6:27 AM IST

मोतिहारी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराब बंदी को लेकर अपने हर कार्यक्रम में इसके फायदे गिनाते रहते हैं. साथ ही राज्य में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किए जाने का हवाला भी अपने मंच से देते हैं. लेकिन हकीकत कुछ और ही है. देश के भविष्य को संवारने वाले बिहार के एक सरकारी विद्यालय के शिक्षकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें गुरुजी शिक्षा के मंदिर को मयखाना बनाए हुए दिख रहे हैं. वीडियो में क्लास रूम में ही गुरुजी की शराब और कबाब की पार्टी चलती दिखाई दे रही है.

बड़े आराम से सरकारी विद्यालय के परिसर में तीन शिक्षक चिकेन और शराब का लुत्फ उठा रहे हैं. वायरल वीडियो मधुबन प्रखंड के सरेया नवीन गांव का बताया जा रहा है. जिस गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के तीन शिक्षक क्लास रुम में ही शराब पार्टी कर रहे थे. इस वीडियो में चिकेन और शराब स्पष्ट दिखाई दे रहा है.

वीडियो वायरल

प्रधानाध्यापक भी शामिल
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे शिक्षकों में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गजेंद्र भी शामिल हैं. उनके साथ सहायक शिक्षक सत्यनारायण चौधरी और अभय सिंह भी इस पार्टी का मजा लूट रहे हैं. क्लास रुम को ही मयखाना बनाए हुए तीनों शिक्षक बिहार में शराबबंदी कानून की किस तरह धज्जियां उड़ा रहे हैं, इसका आकलन वीडियो से लगाया जा सकता है. हालांकि, शराबी शिक्षकों के इस वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने तो तैयार नहीं है.

  • डिक्स्लेमर-ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. खबर में पारदर्शिता लाने और ग्राउंड पर चल रही चर्चा के आधार पर खबर को लिखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details