मोतिहारी: जिले में शनिवार शाम को शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने समान काम समान वेतन सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकालकर सरकार के विरुद्ध अपना विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि जुलूस का नेतृत्व समिति संयोजक नरेंद्र राम ने किया. वहीं, मौके पर शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ घंटो नारेबाजी करते रहे.
मोतिहारी: मैट्रिक परीक्षा में ड्यूटी को लेकर आमने-सामने जिला प्रशासन और शिक्षक - 17 Announcement to go on strike from February
विरोध-प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित शिक्षकों ने 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने की घोषणा भी की. शिक्षकों ने शहर की मुख्य सड़क, ब्लॉक रोड, केसरिया रोड, साहेबगंज रोड, बाईपास रोड और मोतिहारी रोड पर मशाल जुलूस के माध्यम से प्रदर्शन किया. वहीं, जुलूस का समापन सुभाष चौक पर हुआ.
17 फरवरी से हड़ताल पर जाने की घोषणा
विरोध प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित शिक्षकों ने 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने की घोषणा भी की. शिक्षकों ने शहर की मुख्य सड़क, ब्लॉक रोड, केसरिया रोड, साहेबगंज रोड, बाईपास रोड और मोतिहारी रोड पर मशाल जुलूस के माध्यम से प्रदर्शन किया. वहीं, जुलूस का समापन सुभाष चौक पर हुआ. बता दें कि मशाल जुलूस में शिक्षक श्यामल कुमार, रामदेव चौधरी, प्रेम कुमार, राजेश गुप्ता, दीपक सिंह, रजनीश तिवारी, राजीव भारती, राजू कुमार, आनंद कुमार, मेराज आलम सहित दूसरे गुट के सचिन कुमार, वीरेंद्र कुमार निराला और अन्य शिक्षक शामिल थे.
संबंधित व्यक्ति पर की जाएगी कठोर कार्रवाई
मौके पर आक्रोशित शिक्षकों ने मैट्रिक परीक्षा ड्यूटी से दूर रहने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने शिक्षण कार्य में हिस्सा नहीं लेने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. जिला प्रशासन ने शिक्षकों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि मैट्रिक परीक्षा के सफल संचालन में किसी तरह के व्यवधान होने पर संबंधित व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.