बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में विवाहिता की संदेहास्पद मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप - Woman Died in Motihari

मोतिहारी में नवविवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत (Suspicious Death of Woman in Motihari) होने का मामला सामने आया है. पुलिस जब अंत्येष्टि स्थल पर गई, तो घरवाले शव जलाकर फरार हो गए थे.

मोतिहारी में नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत
मोतिहारी में नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत

By

Published : Sep 22, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 12:20 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में एक महिला की संदेहास्पद मौत (Woman Died in Motihari) हो गई. मृतक के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस उसके ससुराल पहुंची तो घर खाली था. जिसके बाद पुलिस मृतक के मायके वालों के साथ अंत्येष्टि स्थल पर गई लेकिन घरवाले शव जलाकर फरार हो गए थे. मामला मोतिहारी के हरसिद्धि थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ेंःमोतिहारी : विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध मौत, पति गिरफ्तार

दहेज के लिए किया जाता था प्रताड़ितः जानकारी के मुताबिक तुरकौलिया थाना के बिजुलपुर के रहने वाले भिखारी पटेल ने अपनी बेटी सत्या कुमारी की शादी हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पानापुर के रहने वाले रंजन पटेल के साथ वर्ष 2021 में की थी. शादी के कुछ दिनों बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक था लेकिन दो महीने बाद से सत्या के ससुराल वाले फिर से दहेज में रुपयों की मांग करने लगे. इसके लिए सत्या को उसके परिवार वाले प्रताड़ित करते थे. मंगलवार की रात सत्या की गला दबाकर हत्या करने का प्रयास उसके ससुराल वालों ने किया.

गला दबाकर मारने की कोशिश की थीःमायके वालों ने बताया कि गला दबाकर हत्या की कोशिश करने से सत्या की तबीयत बिगड़ गई थी. पड़ोसियों की सूचना पर उसके मायके वाले पहुंचे और सत्या के इलाज के लिए उसके ससुराल वालों पर दबाव बनाया. उसके बाद उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. सत्या का इलाज शुरू होने के बाद उसके मायके वाले चले गए. इसी बीच सुबह में सत्या की मौत की जानकारी उसके मायके वालों को लगी. सभी लोग पुलिस के साथ अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे. जब मायके वाले पुलिस के साथ गए तो शव जल चुका था और सभी घरवाले वहां से फरार थे. हरसिद्धि थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह के अनुसार घटना को लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन शव जलाया जा चुका था. घटना की जांच की जा रही है.

''एक महिला की मौत की जानकारी मिली थी. इसके बाद हमलोग अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे. शव जलाया जा चुका था. घटना की जांच की जा रही है. वैसे घटना को लेकर कोई आवेदन नहीं मिला है''- ज्वाला सिंह, थानाध्यक्ष, हरसिद्धि

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में पेशकार की पत्नी की गोली मारकर हत्या

Last Updated : Sep 22, 2022, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details