बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण: अवैध रुप से सीमा पार कर रहा बेलारूसी नागरिक गिरफ्तार, पूछताछ जारी

भारत- नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पार करने के लिए दोनों देशों के बीच वीजा और पासपोर्ट का कोई लेन-देन नहीं होता है. इसका फायदा उठा कर बेलारुसी नागरिक अवैध रुप से बॉर्डर पार कर रहा था. लेकिन इंडियन इमीग्रेशन के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

By

Published : Aug 27, 2019, 11:35 PM IST

रक्सौल बॉर्डर पार कर रहा था विदेशी नागरिक

पूर्वी चंपारण:भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर सोमवार को इंडियन इमीग्रेशन के अधिकारियों ने एक बेलारुस के नागरिक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये आदमी बिना वीजा और पासपोर्ट के अवैध तरीके से बॉर्डर पार कर रहा था. इस आदमी को अंग्रेजी भाषा नहीं आती है. जिसकी वजह से पुलिस को पूछताछ करने में काफी परेशानी हो रही है. हालांकि इसके पास से एक मोबाइल भी मिला है. इस मोबाइल से संदिग्ध के बारे में जानकारी मिली है.

अवैध रुप से बॉर्डर पार कर रहा था विदेशी
दरअसल, भारत- नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पार करने के लिए दोनों देशों के बीच वीजा और पासपोर्ट का कोई लेन- देन नहीं होता है. इसका ही फायदा उठा कर बेलारुसी नागरिक अवैध रुप से बॉर्डर पार कर रहा था. लेकिन इंडियन इमीग्रेशन के अधिकारियों को उस पर शक हुआ और उसको गिरफ्तार कर लिया.

अवैध रुप से सीमा पार कर रहा था विदेशी नागरिक

संदिग्ध विदेशी बेलारुस का नागरिक
बताया गया है कि उसके पास एक मोबाइल भी मिला है. वहीं पुलिस को संदिग्ध विदेशी नागरिक के मोबाइल के बायो पेज से जानकारी मिली है. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध का नाम वाबी टिस्की क्यूरी है. उसकी माता का नाम आलिया और पिता का नाम सर्जेय है. वहीं इस पेज में इसके घर का पता 51 पुश्किना होमिल, बेलारूस है. इमीग्रेशन प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में संदिग्ध को कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है.

हर साल बॉर्डर पर पकड़े जाते हैं घुसपैठिए
आपको बता दें कि भारत विरोधी तत्वों के अवैध घुसपैठ के लिए रक्सौल की खुली सीमा है. इस कारण घुसपैठिए बड़ी आसानी से इसको पार करने की कोशिश करते हैं. यहां आए दिन हमेशा विदेशी नागरिक अवैध रूप से घुसपैठ करते हुए पकड़े जाते हैं. इस साल फरवरी में 4 संदिग्ध नाइजीरियन एक बांग्लादेशी को पकड़ा गया था. वहीं, साल 2018 में चीनी नागरिक को भी भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसपैठ करते हुए पकड़ा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details