मोतिहारी: राज्यसभा सांसद व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने देश में पेट्रोलियम उत्पाद की बढ़ी कीमतों के लिए पूर्व के सरकारों को दोषी बताया है. उन्होंने कहा कि तेल उत्पादक देशों ने तेल का उत्पादन कम कर दिया है. जिस कारण देश में पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतें बढ़ी है. उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि जल्द हीं पेट्रोलियम उत्पाद के दाम घटेंगे. क्योंकि भारत सरकार ने खाड़ी के देशों से अपना तेल उत्पान बढ़ाने के लिए बातचीत शुरु कर दी है.
मोतिहारी: पेट्रोलियम उत्पाद की बढ़ी कीमतों के लिए सुशील मोदी ने पिछली सरकार को बताया दोषी - मोतिहारी पहुंचे सांसद सुशील मोदी
राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने देश में पेट्रोलियम उत्पाद की बढ़ी कीमतों के लिए पूर्व के सरकारों को दोषी बताया है. उन्होंने कहा कि तेल उत्पादक देशों ने तेल का उत्पादन कम कर दिया है. जिस कारण देश में पेट्रो उत्पाद की कीमतें बढ़ी है.
पढ़ें:पटना HC के शताब्दी भवन का चीफ जस्टिस ए.एस बोबडे 27 फरवरी को करेंगे उदघाटन
पेट्रो उत्पाद की महंगाई के लिए पूर्ववर्ती सरकार दोषी
राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने देश में पेट्रोलियम उत्पाद के बढ़ती कीमतों के लिए पूर्व के सरकार को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा कि देश में 85 प्रतिशत पेट्रोलियम उत्पाद आयात होता है. जिसके आयात को कम करने के लिए पूर्व के सरकारों ने कोई प्रयास नहीं किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने पेट्रोल में इथेनॉल को मिलाने का काम शुरु किया है ताकि पेट्रोलियम उत्पाद को लेकर दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता कम हो.