बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: हड़ताली शिक्षकों ने निकाली रैली, समाहरणालय पर किया धरना-प्रदर्शन - अनिश्चितकालिन हड़ताल

विरोध प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित शिक्षकों ने 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने की घोषणा भी की. शिक्षकों ने शहर की मुख्य सड़क, ब्लॉक रोड, केसरिया रोड, साहेबगंज रोड, बाईपास रोड और मोतिहारी रोड पर मशाल जुलूस के माध्यम से प्रदर्शन किया. जुलूस का समापन सुभाष चौक पर हुआ.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Feb 17, 2020, 11:00 PM IST

मोतिहारी: जिले में सोमवार शाम को शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने समान काम, समान वेतन सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. साथ ही हड़ताली शिक्षकों ने जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि जुलूस का नेतृत्व समिति संयोजक नरेंद्र राम ने किया. वहीं, मौके पर शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ घंटों नारेबाजी की.

हड़ताली शिक्षक जुलूस के दौरान

17 फरवरी से अनिश्चितकालिन हड़ताल की घोषणा
विरोध प्रदर्शन के दौरान आक्रोशित शिक्षकों ने 17 फरवरी से हड़ताल पर जाने की घोषणा भी की. शिक्षकों ने शहर की मुख्य सड़क, ब्लॉक रोड, केसरिया रोड, साहेबगंज रोड, बाईपास रोड और मोतिहारी रोड पर मशाल जुलूस के माध्यम से प्रदर्शन किया. वहीं, जुलूस का समापन सुभाष चौक पर हुआ.

पेश है रिपोर्ट

संबंधित व्यक्ति पर की जाएगी कठोर कार्रवाई
मौके पर आक्रोशित शिक्षकों ने मैट्रिक परीक्षा ड्यूटी से दूर रहने का ऐलान कर दिया है. बता दें कि सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने शिक्षण कार्य में हिस्सा नहीं लेने वाले शिक्षकों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. जिला प्रशासन ने शिक्षकों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि मैट्रिक परीक्षा के सफल संचालन में किसी तरह का व्यवधान होने पर संबंधित व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details