मोतिहारी:दो दिन पूर्व बस की टक्कर से घायल महिला की इलाज के दौरान हुए मौत के बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बवाल काटा. सड़क जाम हटाने पहुंची पुलिस भी आक्रोशितों ने पथराव कर दिया. जिसमें एक जवान घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
ये भी पढ़ें:बांका में नाइट कर्फ्यू की उड़ाई गई धज्जियां, देर रात ऑर्केस्ट्रा में अश्लील गानों पर झूमते रहे लोग
राशन लाने जा रही थी महिला
लोगों को शांत करने के लिए पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग करने की बात बताई जा रही है. जिससे पुलिस इंकार कर रही है. बाद में कई थानों की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. घटना पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि रविवार को चिरैया थाना क्षेत्र के अकौना गांव की रहने वाली 65 वर्षीय ईलाइची देवी मिश्रौलिया गांव में पीडीएस डीलर के पास राशन लाने जा रही थी. इसी दौरान वह बस के चपेट में आ गई और जख्मी हो गईं.
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
उन्हें स्थानीय दुकानदारों ने बस में बिठाकर इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया. लेकिन बस चालक ने उसे पायल सिनेमा के पास उतार दिया. जहां वह तीन घंटे तक छटपटाती रही. बाद में उसे चिरैया थाना की पहल पर सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन महिला के परिजनों को इसकी जानकारी नहीं थी. परिजन महिला की खोज में लगे रहे. इसी बीच आक्रोशित परिजनों के साथ ग्रामीणों ने मिश्रौलिया के पास मोतिहारी-ढ़ाका पथ जाम कर दिया. जिसकी जानकारी मिलने पर पहुंची चिरैया पुलिस ने सारी घटना की जानकारी देते हुए लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया था.