मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के पनटोका स्थित भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन को बड़ी कामयाबी मिली है. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 47 वीं बटालियन के जवानों ने चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से एसएसबी ने 20 किलोग्राम चरस बरामद किया है. बरामद चरस का अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रुपये के करीब आंका गया है.
इसे भी पढ़ेंःमोतिहारी: सुगौली में 1 हजार लीटर स्प्रिट बरामद, तस्कर फरार
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
बताया जाता है कि एसएसबी को इन तस्करों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल की तरफ से मादक पदार्थ की एक खेप आने वाली है. उसी सूचना के बाद एसएसबी के जवानों ने गश्ती बढ़ा दी और वाहन जांच तेज कर दिया. इसी दौरान एसएसबी के जवानों ने नेपाल की ओर से आ रही एक टेम्पू की जांच की. टेम्पू की जांच के दौरान उसके अंदर अंदर से 20 किलोग्राम चरस बरामद हुआ. ये 20 किलोग्राम चरस छुपाकर ऑटो के अंदर रखे हुए थे.
दो तस्करों की हुई गिरफ्तारी
ऑटो से चरस मिलने के बाद एसएसबी के जवानों ने उसपर सवार दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया और चरस समेत ऑटो भी जब्त कर लिया. गिरफ्तार व्यक्तियों में एक नेपाल के छपकैया वीरगंज निवासी रामबाबू साह है, जबकि दूसरा व्यक्ति पश्चिमी चंपारण का रहने वाला धीरज कुमार मंडल है. एसएसबी दोनों तस्करों से पूछताछ कर रही है.