मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला से रिश्ते कोशर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पुत्र ने चाकू से हमला कर अपनी मां की हत्या कर दी. इस कलयुगी बेटे को मां पर गुस्सा तब आया जब मां ने उसे नशा करने के लिए पैसे देने से मना कर दिया. नशा की बुरी लत का आदी ये बेटा इस बात को बर्दाशत नहीं कर सका और अपनी मां को ही मार डाला. घटना के बाद ग्रामीणों ने आरोपी पुत्र को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ेंःMotihari News : मोतिहारी में 1 करोड़ के चरस के साथ युवक गिरफ्तार, कोटा करनी थी डिलेवरी
नशा किए बिना रह नहीं सकता युवकः पूरी घटना चिरैया थाना क्षेत्र के दिपही गांव की है. बताया जाता है कि दिपही गांव का रहने वाला विजय बैठा गांजा और शराब का नशा करता है. वह नशा किए बिना रह नहीं सकता है. जिस कारण वह अर्द्धविक्षिप्त जैसा व्यवहार भी करता है. चार बच्चों के पिता विजय बैठा के नशा करने की आदत से उसकी पत्नी भी उसके साथ नहीं रहती है और वह अपने मायके में रहती है.
पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तारः ग्रामीणों ने बताया कि विजय बैठा ने शनिवार को नशा करने के लिए अपनी मां रामदुलारी देवी से पैसा मांगा. मां ने पैसा नहीं होने का हवाला देकर उसे देने से इंकार कर दिया, तो गुस्से में आकर विजय बैठा ने घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी मां पर हमला कर दिया और उसकी जान ले ली. घटना के बाद ग्रामीणों ने विजय बैठा को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. इधर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. चिरैया थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है.