बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari News: पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज था शख्स, ससुराल में सास को मारी गोली - Son in Law Shot Mother In Law

बिहार के मोतिहारी में महिला की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं महिला की अपना दामाद ही है. जो पत्नी की विदाई नहीं कराने से नाराज था. घटना के बाद दामाद मौके से फरार हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में महिला की गोली मारकर हत्या
मोतिहारी में महिला की गोली मारकर हत्या

By

Published : May 29, 2023, 7:09 AM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में एक दामाद ने अपनी ही सास की गोली मारकर हत्या कर दी. दामाद अपनी पत्नी की विदाई नहीं करने से नाराज था. घटना के बाद दामाद फरार हो गया. मृत महिला को उसके दामाद ने दो गोलियां मारी है. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रमण कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना कुण्डवाचैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार श्याम साह उर्फ छोटन साह की शादी जटवलिया गांव के रहने वाले राजकिशोर साह की बेटी से हुई थी. वर्ष 2018 में दरभंगा में श्याम साह ने अपनी मां की हत्या कर दी थी.

पढ़ें-बेटी का प्रेम करना नहीं आया रास, दामाद के घर जाकर सिर में ठोक दी गोली

2018 में की अपनी मां की हत्या: अपनी मां की हत्या मामले में श्याम के साथ उसकी पत्नी भी नामजद थी. श्याम ने अपनी बहन को भाला मारकर जख्मी कर दिया था. उसके ऊपर दरभंगा सदर थाना में दो मामले दर्ज हैं. एक मां की हत्या का और दूसरा बहन को जख्मी करने से संबंधित है. हत्या मामले में नामजद होने के बाद श्याम की पत्नी अपने मायके जटवलिया में रहने लगी और वो खुद फरार रहने लगा. बार-बार वह अपनी पत्नी को विदा करके अपने साथ ले जाने के लिए कहता था लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ जाने के लिए तैयार नहीं थी. लगभग एक वर्ष पूर्व श्याम साह अपने ससुराल आया और सीढ़ी के सहारे छत से होकर घर में घुस गया. उसने चाकू से सास ओर अपनी पत्नी को जख्मी कर दिया था.

सास को मारी दो गोली: रविवार को देर शाम वह ससुराल आया लेकिन घर पर उसकी सास गायत्री देवी नहीं थी. उसने अपनी पत्नी को साथ चलने के लिए कहा जिस पर कहासुनी हो गई. उसी समय उसकी सास आई जिसपर श्याम ने दो गोलियां चला दी. दो गोली लगने के बाद गायत्री देवी गिर पड़ी, जिसे लेकर परिजन अस्पताल पहुंच गए. हालांकि डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आरोपी दामाद फरार हो गया है.

पहले से हत्या का मामला दर्ज: श्याम साह के ऊपर बैरगनिया थाना में हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है, जिसमें उसने एक शख्स को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. वहीं कुण्डवाचैनपुर थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि जटवलिया गांव में एक महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने की जानकारी मिली है. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है. जिसकी तलाश में छापेमारी चल रही है.

"जटवलिया गांव में एक महिला की गोली मारकर हत्या किए जाने की जानकारी मिली है. पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही है. मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. आरोपी युवक घटना के बाद से फरार है. जिसकी तलाश में छापेमारी चल रही है."-रमण कुमार, थानाध्यक्ष, कुण्डवाचैनपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details