मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में एक दामाद ने अपनी ही सास की गोली मारकर हत्या कर दी. दामाद अपनी पत्नी की विदाई नहीं करने से नाराज था. घटना के बाद दामाद फरार हो गया. मृत महिला को उसके दामाद ने दो गोलियां मारी है. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रमण कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना कुण्डवाचैनपुर थाना क्षेत्र के जटवलिया गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार श्याम साह उर्फ छोटन साह की शादी जटवलिया गांव के रहने वाले राजकिशोर साह की बेटी से हुई थी. वर्ष 2018 में दरभंगा में श्याम साह ने अपनी मां की हत्या कर दी थी.
पढ़ें-बेटी का प्रेम करना नहीं आया रास, दामाद के घर जाकर सिर में ठोक दी गोली
2018 में की अपनी मां की हत्या: अपनी मां की हत्या मामले में श्याम के साथ उसकी पत्नी भी नामजद थी. श्याम ने अपनी बहन को भाला मारकर जख्मी कर दिया था. उसके ऊपर दरभंगा सदर थाना में दो मामले दर्ज हैं. एक मां की हत्या का और दूसरा बहन को जख्मी करने से संबंधित है. हत्या मामले में नामजद होने के बाद श्याम की पत्नी अपने मायके जटवलिया में रहने लगी और वो खुद फरार रहने लगा. बार-बार वह अपनी पत्नी को विदा करके अपने साथ ले जाने के लिए कहता था लेकिन उसकी पत्नी उसके साथ जाने के लिए तैयार नहीं थी. लगभग एक वर्ष पूर्व श्याम साह अपने ससुराल आया और सीढ़ी के सहारे छत से होकर घर में घुस गया. उसने चाकू से सास ओर अपनी पत्नी को जख्मी कर दिया था.