बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर डाटा अपडेट करने की गति धीमी, SDM और सीओ से मांगा स्पष्टीकरण

संभावित बाढ़ को लेकर पूर्वी चंपारण प्रशासन अपनी तैयारियां करने में लगी है. लेकिन आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की गति काफी धीमी है.

मोतिहारी मुख्यालय
मोतिहारी मुख्यालय

By

Published : Jun 17, 2021, 3:25 AM IST

मोतिहारी: मॉनसून की बारिश शुरु हो गई है और संभावितबाढ़ को लेकर मोतिहारी प्रशासन अपनी तैयारियां करने में लगी है. नावों का रजिस्ट्रेशन हो रहा है और बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाकों के लोगों का आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर डाटा अपलोड किया जा रहा है. जिसकी गति काफी धीमी है. आपदा सम्पूर्ति में लोगों के आधार अपलोड करने में केसरिया अंचल का प्रदर्शन अच्छा नहीं है.

यह भी पढ़ें:सारण प्रमंडल: सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के 586 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला

एडीएम और सीओ से स्पष्टीकरण
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि आपदा सम्पूर्ति में डाटा अपलोड करने में अच्छा प्रदर्शन नहीं होने के कारण चकिया के एसडीएम ब्रजेश कुमार और केसरिया के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही वेतन रोकने का भी निर्देश दिया गया है.

डाटा अपलोड करने की गति धीमी
जिला में आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाकों के लोगों का आधार कार्ड और राशन कार्ड अपलोड करना है ताकि बचाव और राहत कार्य चलाने में सहुलियत मिल सके. लेकिन अभी भी जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लगभग दो लाख लोगों का आधार आपदा सम्पूर्ति पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है. जिसे लेकर डीएम ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details