बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक कतार ऐसी भी: आगे मत बढ़ना, यहां लाईन लगी हुई है... - संग्रामपुर में वैक्सीनेशन

टीकाकरण केंद्रों पर टीका लेने वालों की काफी भीड़ उमड़ रही है. पंक्ति में खड़ा होने से बचने के लिए लोगों ने अनोखा उपाय ढूंढ लिया. चप्पलों की कतार बना डाली और छांव में बैठ गए. नजारा जिला के संग्रामपुर प्रखंड का है.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Aug 7, 2021, 12:59 AM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिला के संग्रामपुर प्रखंड के टीकाकरण केंद्र (Vaccination Centre) पर इन दिनों एक अलग नजारा दिख रहा है. वैक्सीनेशन के लिए काफी लोग पहुंच रहे हैं. लोगों को घंटों वैक्सीनेशन का इंतजार करना पड़ रहा है. अब घंटों कतार में तो खड़े हो नहीं सकते. इसलिए अपनी सीट पर अपना 'पदचिन्ह' छोड़ दे रहे हैं. चप्पल को जगह पर रख कह रहे हैं, यह मेरी सीट है.

यह भी पढ़ें- Corona Vaccination: बढ़ानी होगी रफ्तार, यही हाल रहा तो सबको टीका लगाने में लग जाएंगे 2 साल

बता दें कि जागरुकता के अभाव में पूर्वी चंपारण जिला के लोग शुरुआत में कोविड-19 का टीका लेने को तैयार नहीं हो रहे थे. जिला प्रशासन को टीकाकरण के लिए लोगों को राजी करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन अब धीरे-धीरे लोग कोविड-19 का टीका लेने के लिए जागरूक हुए हैं. टीकाकरण केंद्रों पर टीका लेने वालों की काफी भीड़ उमड़ रही है.

देखें वीडियो

भीषण गर्मी और बरसात में टीका लेने वालों लोगों की कतारें तो लग ही रही हैं. साथ ही ज्यादा समय तक पंक्ति में खड़ा होने से बचने के लिए लोगों ने चप्पलों की कतारें भी लग रही है. ऐसा नजारा पूर्वी चंपारण जिला के संग्रामपुर प्रखंड के टीकाकरण केंद्र पर देखने को मिला है.

बता दें कि जिला के संग्रामपुर प्रखण्ड स्थित बीआरसी केंद्र पर कोविड टीकाकरण के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी. चिलचिलाती धूप में भी महिला एवं पुरुषों की लंबी कतारें लगी रही. जो लोग धूप में खड़े नहीं हो पाए. उनलोगों ने अपनी बारी के लिए चप्पलों को रखकर लाइन लगा दिया.

प्रखंड क्षेत्र में लगभग एक सप्ताह से टीकाकरण बंद था. उसके लिए शुक्रवार को बीआरसी केंद्र पर आठ सौ वैक्सीन उपलब्ध कराया गया था. पूरे प्रखंड में चार सेशन साइट पर कुल उन्नीस सौ वैक्सीन उपलब्ध कराए गए. सभी केन्द्रों पर काफी संख्या में टीका लेने वाले लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी.

यह भी पढ़ें- सीतामढ़ी में वैक्सीन को लेकर बवाल, 'पहले हम पहले हम' को लेकर फोड़ा माथा, जान बचाकर भागे स्वास्थ्यकर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details