पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):बिहार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के छठे चरण (Sixth Phase) का मतदान बुधवार को संपन्न हो गया है. आज 37 जिलों के 57 प्रखंडों में लोगों ने मतदान हुआ. इसी कड़ी में पूर्वी चंपारण (Saran) जिले के दो प्रखंडों के 40 पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से लोगों ने मतदान किया. इस दौरान मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. मतगणना 13 और 14 नंवबर को होगी.
यह भी पढ़ें -बिहार में पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान संपन्न
बात दें कि पूर्वी चंपारण जिला के चकिया प्रखंड के 16 और कल्याणपुर प्रखंड के 24 पंचायतों के 569 मतदान केंद्रों पर मतदान सपन्न हो गया है. गुलाबी ठंड के बीच सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार देखने को मिली. मतदान को लेकर बूथ पर कई स्तर की सुरक्षा-व्यवस्था की गई थी. पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी भी गश्त कर रही थी.
जिला के चकिया और कल्याणपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे. चकिया के 16 पंचायतों में हो रहे चुनाव को लेकर 96 पीसीसीपी, 16 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 5 जोनल मजिस्ट्रेट और 3 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे. वहीं, कल्याणपुर के 24 पंचायतों में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर 190 पीसीसीपी, 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 8 जोनल मजिस्ट्रेट और 4 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे.
यह भी पढ़ें -पंचायत चुनाव: सोनपुर प्रखंड के 23 पंचायतों में मतदान संपन्न, महिलाओं में वोटिंग के प्रति दिखा खासा उत्साह