पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):बिहार के बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन (Bapudham Motihari Railway Station) की आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने संयुक्त रुप से शहर के चांदमारी क्षेत्र में छापेमारी कर एक बड़े चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. टीम ने गिरोह के सरगना हुसैन समेत छह शातिर चोरों को गिरफ्तार (Six Thieves Arrested In East Champaran) किया है. जिनके पास से चोरी के सामान बरामद किए गए हैं. आरपीएफ और जीआरपी गिरफ्तार चोरों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें -घरों के बाहर पड़े न्यूज पेपर को देख करते थे रेकी, साइकिल से करते थे चोरी, 70 लाख से अधिक की चोरी का खुलासा
बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट के कमांडर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि रेलवे इंजीनियरिंग विभाग के ऑफिस में अज्ञात चोरों ने बीते दिनों चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इस घटना में चोरों ने इंजीनियरिंग सेक्शन के ऑफिस से लेपटॉप, प्रिंटर समेत कई सामान उठा ले गए थे. जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी ने एक साथ मिलकर जांच शुरू की थी. इस दौरान छह चोर गिरफ्तार किए गए और चोरी का सामान भी बरामद हुआ हैं.