मोतिहारी: बिहार की पूर्वी चंपारण पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया (East Champaran Police launched vehicle checking drive) है. इस जांच अभियान में हर प्रकार के वाहनों की जांच की गई. इसी क्रम में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से छह अपराधियों को (Six Criminals Arrested in Motihari) हथियार और मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार पिस्तौल, छह कारतूस, एक चाकू, पांच मोबाइल, एक स्कॉर्पियो और एक किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक ये लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. अपराधियों की गिरफ्तारी सुगौली थाना क्षेत्र के बंगरी रेलवे गुमटी के पास से हुई है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली छोड़िए.. पटना की हवा भी हुई जानलेवा, लाल निशान पर AQI
छह अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार:मोतिहारी एसपी कुमार आशीष (SP DR KUMAR ASHISH) ने बताया कि पुलिस को ट्रक लुटेरे गिरोह के सदस्यों के मोतिहारी आने की सूचना मिली थी. उसी सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया. इसी दौरान अहले सुबह एक स्कॉर्पियो को सुगौली थाना क्षेत्र में ट्रेस किया गया. पुलिस को देख अपराधी स्कॉर्पियो लेकर भागने लगे. पुलिस ने भागते हुए अपराधियों का पीछा करते हुए बंगरी रेलवे गुमटी के पास पकड़ लिया. अपराधियों के पास से हथियार के साथ मादक पदार्थ भी मिले हैं.