बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'लालू यादव में इतनी ताकत नहीं कि हमारे किसी विधायक को तोड़ सकें' - आरजेडी पर सुशील मोदी का हमला

मोतिहारी नगर भवन में किसान सम्मेलन को संबोधित करते पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी किसानों को नए कृषि कानून की खुबियों के बारे में बताया और कहा कि चुनाव में हारी हुई पार्टियां किसानों को उकसा रही हैं.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Dec 25, 2020, 1:11 PM IST

मोतिहारी: नगर भवन में भाजपा ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी मौजूद रहे. सुशील मोदी ने उपस्थित लोगों को नए कृषि कानून की खुबियों के बारे में बताया और कहा कि चुनाव में हारी हुई पार्टियां किसानों को उकसा रही हैं. साथ ही उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव में इतनी ताकत नहीं कि हमारे किसी विधायक को खरीद सकें.

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी

तेजस्वी के बयान पर किया पलटवार
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक साल के अंदर बिहार में चुनाव होने की बात पर सुशील मोदी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की भाजपा-जद यू की सरकार पांच साल चलेगी. इस सरकार को कोई नहीं हिला सकता है. लालू यादव में इतनी ताकत नहीं है कि मेरे विधायकों को वह तोड़ सकें. सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि आप अपना घर बचाइए. आप पांच साल नेता प्रतिपक्ष रहेंगे या नहीं।आप उसकी चिंता करें.

सुशील कुमार मोदी और राधा मोहन सिंह

'किसान आंदोलन को केवल पंजाब और मुट्ठीभर किसानों का समर्थन प्राप्त है. जबकि देश के अधिकांश किसान नरेंद्र मोदी के पीछे खड़े हैं. किसान आंदोलन को धीरे-धीरे कुछ वामपंथी और अर्बन नक्सल ने हाईजैक कर लिया है. जिनके साथ वे लोग भी हैं. जो चुनाव में नरेंद्र मोदी को हरा नहीं पाये थे'-सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'किसान बातचीत का रास्ता बंद कर रहे हैं'
सुशील मोदी ने ये भी कहा कि कुछ लोग किसानों को बरगलाकर देश के अंदर एक हवा बनाना चाहते हैं. जिनके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों से बातचीत करना चाहती है. लेकिन किसान बातचीत का रास्ता बंद कर रहे हैं.

किसान सम्मेलन में मौजूद लोग

दीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का किया उद्घाटन
इससे पहलेकिसान सम्मेलन का उद्घाटन सुशील मोदी और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व सांसद राधा मोहन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में सुशील मोदी और राधा मोहन सिंह ने किसानों को सम्मानित किया. सम्मेलन में पूर्व मंत्री व विधायक प्रमोद कुमार, पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव,हरसिद्धि विधायक कृष्णनंदन पासवान और गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details