पूर्वी चंपारण:यूपीएससी रिजल्ट (UPSC Result) आने के साथ ही पूर्वी चंपारण जिले के पताही प्रखंड स्थित नारायणपुर गांव में खुशियों की लहर दौड़ गई. नारायणपुर गांव के ही रहने वाले केंद्रीय तकनीकी विकास बोर्ड के सचिव राजेश पाठक के बड़े बेटे शुभंकर प्रत्यूष पाठक (Rajesh Pathak elder son Shubhankar Pratyush Pathak) ने अपने पिता के रास्ते पर चलते हुए यूपीएससी परीक्षा में 11वीं रैंक प्राप्त की है. संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी का रिजल्ट जारी किया है. यूपीएससी रिजल्ट आने के साथ ही पूर्वी चंपारण जिले के पताही प्रखंड स्थित नारायणपुर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई.
ये भी पढ़ें-रोहतास में किसान के बेटे ने किया UPSC क्रैक, मां बोली- 'यकीन था मेरा बेटा बड़ा अफसर बनेगा'
शुभंकर प्रत्यूष पाठक ने क्रैक की यूपीएससी:नारायणपुर गांव के ही रहने वाले केंद्रीय तकनीकी विकास बोर्ड के सचिव राजेश पाठक के बड़े बेटे शुभंकर प्रत्यूष पाठक ने अपने पिता के रास्ते पर चलते हुए यूपीएससी परीक्षा में 11वीं रैंक हासिल की है. हालांकि, शुभंकर प्रत्युष पाठक और उनका परिवार गांव में नहीं रहता है. गांव में उनका एक बड़ा मकान है, जिसमें ताला लटका हुआ है, लेकिन शुभंकर प्रत्युष पाठक की सफलता की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने मंदिर में पूजा अर्चना की और पूरे गांव में प्रसाद स्वरुप मिठाई बांटी. नारायणपुर गांव के रहने वाले शेष कुमार झा दिल्ली में शिक्षक हैं और वे छुट्टी में अपने गांव आए हुए हैं. शेष कुमार झा की यूपीएससी टॉपर शुभंकर प्रत्युष पाठक और उनके परिवार के काफी नजदीकी हैं. शुभंकर के यूपीएससी क्रैक करने की जानकारी मिलने पर उन्होंने खुशी व्यक्त की.