मोतिहारी: जिले में अपराधी बेखौफ हैं. बंजरिया थाना क्षेत्र में मंगवार को अपराधियों ने सीएसपी संचालक को गोली मारकर ढाई लाख रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे हवा में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाकाई लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
मोतिहारी में CSP संचालक को गोली मारकर ढाई लाख की लूट - गोली मारकर ढाई लाख रुपये लूट लिए
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
गोली मारने के बाद लूट लिया पैसों से भरा बैग
बंजरिया थाना क्षेत्र के चिचरहिया गांव निवासी लालबाबू अंसारी गांव में ही सीएसपी का संचालन करता है. वह मंगलवार को फुलवार बैंक से पैसे निकालकर मोतिहारी लौट रहा था. अभी वह पकड़िया गांव के पास पहुंच ही था. तभी पीछे से आए बाइक सवार लुटेरों ने लालबाबू को रोककर गोली मार दी. गोली उसके सीने में जा लगी. इसके बाद लुटेरे उसके हाथ से पैसों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. इलाके के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.