पूर्वी चम्पारणः रक्सौल मेंगांधी जयंती औरआजादी के 75 वें वर्षगांठ पर 75 मीटर की तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकालकर गांधी और शास्त्री को श्रद्धांजलि (Tribute) दी गई. इस मौके पर कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः'खादी.. सिर्फ कपड़ा पहनना नहीं, बल्कि एक विचारधारा को साथ लेकर चलने का संकल्प है'
इस मौके पर बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव प्रोफेसर अखिलेश दयाल ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीबी और बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी राजेश कुमार सन्नी जी के आह्वान पर 75 मीटर तिरंगा यात्रा निकाली गई है. जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के 152 जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्रीजी के 118 वें जन्मोदिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज देश के युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य से भटक रही है. सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी के स्वतंत्रता आंदोलन में भागीदारी को नगण्य बताया जा रहा है, लेकिन वास्तविकता यह है कि 200 वर्षों के अंग्रेजी हुकूमत को सत्य और अहिंसा के पुजारी ने देश छोड़ने पर मजबूर कर दिया.
ये भी पढ़ेंःपटना में खादी मेला का हुआ उद्घाटन, चित्र प्रदर्शनी में दिख रहा बापू का संघर्ष
प्रदेश महासचिव ने शास्त्रीजी के महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान देश आर्थिक संकट से जूझ रहा था. ऐसे में शास्त्री जी ने देशवासियों को सेना और जवानों के महत्व को बताने के लिए "जय जवान जय किसान" का नारा दिया था. इस संकटकाल में शास्त्री जी अपनी तनख्वाह लेना भी बंद कर दिया था. उन्होंने ये भी कहा कि आज देश के संविधान, लोकतांत्रिक व्यवस्था, न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका को बचाने की आवश्यकता है.