बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ISI एजेंट पकड़े जाने के बाद रक्सौल स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली पुलिस द्वारा दो आईएसआई एजेंट पकड़े जाने के बाद रक्सौल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई है. स्टेशन परिसर से लेकर ट्रेन के अंदर यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

रक्सौल स्टेशन
रक्सौल स्टेशन

By

Published : Sep 21, 2021, 2:30 PM IST

मोतिहारी:पिछले दिनोंदिल्ली पुलिस द्वारा दो आईएसआई एजेंट पकड़े जाने के बाद देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आतंकी गतिविधियों को लेकर सुरक्षा बल के जवानों की चौकसी बढ़ाई है. इसी क्रम में भारत नेपाल सीमा क्षेत्र स्थित प्रमुख रेलवे स्टेशन रक्सौल की सुरक्षा बढ़ाई गई है.

यह भी पढ़ें-बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह के 9 ठिकानों पर EOU का छापा

रक्सौल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिहाज से विशेष रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है. स्टेशन परिसर से लेकर ट्रेन के अंदर यात्रियों के सामानों की जांच की जा रही है. सर्कुलेटिंग एरिया और पार्किंग स्टैंड में खड़ी गाड़ियों की भी जीआरपी के जवानों द्वारा जांच की जा रही है. जीआरपी थाना के प्रभारी पंकज दास ने कहा, 'भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के कारण नेपाल के रास्ते भारतीय सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की आशंका रहती है.'

"देश के विभिन्न महानगरों के लिए रक्सौल स्टेशन से गाड़ियों का परिचालन होता है. ऐसे में यहां चौकसी बढ़ाई गई है. संदिग्ध गतिविधि वाले लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. गुप्त रूप से विशेष दल बनाकर दिल्ली, कोलकाता और मुंबई जैसे महानगरों से आने जाने वाले यात्रियों और रेल पार्सल से आने-जाने वाले वस्तुओं की जांच की जा रही है ताकि आतंकियों के नापाक मंसूबों या किसी प्रकार की घटना की साजिश को विफल किया जा सके."- पंकज दास, जीआरपी थाना प्रभारी, रक्सौल

बता दें कि बम विशेषज्ञ अब्दुल करीम टुंडा और इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी यासीन भटकल सहित कई संदिग्ध आतंकी रक्सौल से पकड़े गए थे. इसके चलते हाई अलर्ट जारी होते ही रक्सौल स्टेशन पर सबसे ज्यादा सतर्कता बरती जाती है.

यह भी पढ़ें-भोजपुर में पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष के 6 ठिकानों पर छापेमारी, 7.5 लाख बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details