पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): गणतंत्र दिवस को लेकर खुफिया एजेंसियों के अलर्ट (RPF Alert Regarding Security Before Republic Day) के बाद मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी रेलखंड (Muzaffarpur-Bapudham Motihari Railway Section) पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पूर्वी चंपारण जिला में स्थित सभी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा चाक चौबंद कर दिया गया है और प्लेटफॉर्म पर मेटल डिटेक्टर और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच अभियान लगातार जारी है. हर आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है और हर ट्रेन के बॉगियों की भी सघन तलाशी ली जा रही है.
बापूधाम मोतिहारी के आरपीएफ पोस्ट कमांडर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर विभाग से हाई अलर्ट (IB Alert In Bihar For Republic Day 2022) आया हुआ है. जिसे देखते हुए प्लेटफॉर्म से लेकर रेलवे स्टेशन परिसर में हर संदिग्ध वस्तु की तलाशी ली जा रही है. पार्सल में आने और भेजे जाने वाले वस्तुओं की भी जांच की जा रही है. सभी ट्रेन के बॉगियों की सघन तलाशी ली जा रही है. दरअसल, गणतंत्र दिवस को लेकर खुफिया एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें -रियलिटी चेक: हाजीपुर रेलवे स्टेशन कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, बगैर मास्क के ही घूम रहे लोग