मोतिहारीःआरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली मामले को लेकर बिहार बंद (RRB NTPC Protest In Motihari) का पूर्वी चंपारण जिला में असरदार रहा. मोतिहारी में शुक्रवार सुबह से ही छात्र और बंद को समर्थन कर रहे राजनीतिक दलों का समर्थन सड़क पर आ गए. इस दौरान बंद समर्थकों की ओर से आगजनी कर प्रदर्शन किया गया. बंद के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती प्रमुख जगहों पर की गई है.
ये भी पढ़ें:RRB NTPC रिजल्ट में धांधली के खिलाफ बंद पटना में असरदार, बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात
बिहार बंद का विशेष असर जिला के मोतिहारी, चकिया, मेहसी, सुगौली, ढ़ाका, घोड़ासहन और रक्सौल समेत कई प्रखंडों में देखने को मिल रहा है. छात्रों के साथ महागठबंधन के नेताओं ने जगह-जगह एनएच 28 और 28 बी समेत कई सड़कों को जाम कर प्रदर्शन किया. बंद में राजद, कांग्रेस, जाप, वाम दल सहित कई दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया.