मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला (Mothihari News) में आरपीएफ की टीम ने रेलवे टिकट की कालाबाजारी को लेकर छापा (illegal train ticket booking In Motihari) मारा. टीम ने फेनहारा बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान पर दबिश डाली. इस दौरान दुकान के मालिक को अवैध तरीके से रेलवे की टिकट बुकिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपी से फिलहाल पूछताछ चल रही है.
यह भी पढ़ें:सिवान में RPF थाने पर CBI की रेड, थानेदार घूस के रुपयों के साथ गिरफ्तार
रेलवे के अवैध बुकिंग टिकर बरामद:जानकारी के अनुसार आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में हुई छापेमारी के दौरान दुकान संचालक के मोबाइल और लैपटॉप से रेलवे के बुक्ड ई टिकट बरामद हुआ है. आरपीएफ ने दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन (Bapudham Motihari Railway Station) पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि दुकान संचालक अवैध रुप से रेलवे टिकट बुक करता था.
रेलवे बार्ड के डाटा के आधार पर छापा: उन्होंने आगे बताया कि इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने डाटा उपलब्ध कराया था. उपलब्ध कराये गए डाटा के आधार पर छापेमारी कर दुकान संचालक को गिरफ्तार किया गया है. संचालक का लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ चल रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.