बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारीः वर्ल्ड कैंसर डे पर रोटरी क्लब ने चलाया जागरुकता अभियान - Indian Council of Medical Research

डॉ. हेना चंद्रा ने बताया कि लोग कैंसर के नाम से इतना डर जाते हैं कि बिमारी से ज्यादा लोग डर के कारण मर जाते हैं. इसलिए लोगों को कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

motihari
motihari

By

Published : Feb 4, 2020, 8:30 PM IST

मोतिहारीः वर्ल्ड कैंसर डे को लेकर पूर्वी चंपारण जिला में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. डॉक्टरों के अलावा सामाजिक संगठनों ने अपने-अपने स्तर से कैंसर के प्रति जागरुकता अभियान चलाया. साथ ही लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया.

वहीं, रोटरी क्लब ने भी लोगों में कैंसर के प्रति जागरुकता लाने के लिए "आई एम एंड आई विल" अभियान की शुरुआत की. शहर के प्रसिद्ध डॉ. सुभाष चंद्र और हेना चंद्रा के क्लिनिक में इस अभियान के शुरुआत के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

'ग्रामीण क्षेत्रों तक चलेगा अभियान'
कार्यक्रम में मौजूद डॉ. हेना चंद्रा ने बताया कि लोग कैंसर के नाम से इतना डर जाते हैं कि बिमारी से ज्यादा लोग डर के कारण मर जाते हैं. इसलिए लोगों को कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होने बताया कि लोगों को समझाया जा रहा है कि कैंसर से किस तरह बचाव किया जा सकता है. डॉ.हेना चंद्रा के अनुसार वह अपने इस अभियान को लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक जायेंगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

'2020 तक 25 प्रतिशत तक बढ़ जायेंगे कैंसर के मामले'
दरअसल, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 तक कैंसर के मामले 25 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान है. लिहाजा, केंद्र सरकार के अलावा सामाजिक संगठनों ने कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक करने का अभियान छेड़ रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details