पूर्वी चंपारण:जिले में झारखंड विधान सभा चुनाव परिणाम से आरजेडी कार्यकर्त्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली. उन्होंने जिला कार्यालय में पटाखे जलाकर जश्न मनाया. इसके साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामना दी.
मोतिहारी : झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद RJD खेमे में खुशी की लहर - east champaran news
झारखंड विधान सभा चुनाव परिणाम से आरजेडी कार्यकर्त्ता काफी उत्साहित हैं. मोतिहारी में कार्यकर्त्ताओं ने दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामना दी. इसके साथ ही पार्टी के नेताओं ने कहा कि बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है.
'नहीं चलेगा नागपुरिया कानून'
आरजेडी के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि झारखंड की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बता दिया है कि देश में नागपुरिया कानून नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं का गुजरात का रिटर्निंग टिकट बुक हो गया है. सुरेश यादव ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी.
'2020 में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित'
मोतिहारी आरजेडी पार्टी प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने झारखंड के महागठबंधन के सभी नेताओं को बधाई दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि में बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है.