बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: सिकरहना नदी पर बना रिंग बांध बाढ़ में टूटा, कई क्षेत्रों में फैला बाढ़ का पानी - bihar top news

सिकरहना नदी पर बना रिंग बांध टूटने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. सड़के पानी में डूब गई है. पानी के तेज बहाव के कारण कई गांव का सड़क संपर्क भंग हो गया है, लेकिन कोई अधिकारी टूटे हुए रिंगबांध का जायजा लेने तक नहीं पहुंचा है.

East Champaran
सिकरहना नदी पर बना रिंग बांध बाढ़ में टूटा, कई क्षेत्रों में फैला बाढ़ का पानी

By

Published : Sep 30, 2020, 5:50 AM IST

पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): जिले के सुगौली प्रखंड के भेड़िहारी गांव में लगभग 100 मीटर से ज्यादा सिकरहना नदी पर बना रिंगबांध मंगलवार को टूट गया, जिस कारण आसपास के क्षेत्रों में तेजी से पानी फैलने लगा है. पानी के फैलने से लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है.

नहीं पहुंचा कोई अधिकारी

वहीं, सिकरहना नदी पर बना रिंगबांध टूटने से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. सड़के पानी में डूब गई है. पानी के तेज बहाव के कारण कई गांव का सड़क संपर्क भंग हो गया है, लेकिन कोई अधिकारी टूटे हुए रिंगबांध का जायजा लेने तक नहीं पहुंचा है.

कई गांव बने टापू

बता दें कि रिंग बांध के टूटने से भेड़िहारी, लक्ष्मीपुर, मलहाटोला समेत कई गांव टापू बन गए हैं. जलस्तर जिस तेजी से बढ़ रहा है, उससे यही आशंका है कि लोगों के घरों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाएगा. वहीं, लोग प्रशासनिक मदद की आस लगाए बैठे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details