बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण: राष्ट्रीय समता पार्टी होगी थर्ड फ्रंट के रूप में विनय श्रीवास्तव ने भरा पर्चा - रासपा

राष्ट्रीय समता पार्टी (सेक्युलर) भी पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी.

रासपा प्रत्याशी

By

Published : Apr 9, 2019, 3:57 AM IST

मोतिहारी: लोकसभा चुनाव 2019 में जहां बड़ी पार्टियां गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ रही है. वहीं छोटी पार्टियां जिनका किसी से गठबंधन नहीं हुआ है. वह भी इस चुनाव में अपना भाग्य अजमा रही है.

जानकारी देते रासपा के जिलाध्यक्ष और प्रत्याशी

थर्ड फ्रंट के रूप में रहेगी पार्टी

रालोसपा से अलग हुए अरुण सिंह का गुट राष्ट्रीय समता पार्टी (सेक्युलर) भी पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. जिसका ऐलान करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष बलिराम सिंह ने बताया कि सर्वसम्मति से विनय श्रीवास्तव को पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जिले में थर्ड फ्रंट के रुप में रहेगी.

जीत का किया दावा

वहीं, रासपा (सेक्युलर) के उम्मीदवार विनय कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षा और रोजगार को अपना चुनावी मुद्दा बताते हुए जीत का दावा किया. इस लोकसभा चुनाव की लड़ाई को एनडीए उम्मीदवार केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के साथ होने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details