बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम एकबाल पासवान ने बरियारपुर गांव में लगवायी बाबा साहेब की मूर्ति

जिले के सदर प्रखंड के बरियारपुर गांव के रहने वाले राम एकबाल पासवान ने गांव के मंदिर में बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित करायी है. मूर्ति स्थापना को लेकर राम एकबाल पासवान ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें पूर्व राजद विधायक राजेंद्र राम मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे.

मोतिहारी
मोतिहारी

By

Published : Mar 15, 2021, 2:33 AM IST

मोतिहारी: जिले के सदर प्रखंड के बरियारपुर गांव के रहने वाले राम एकबाल पासवान ने गांव के मंदिर में बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित करायी है. मूर्ति स्थापना को लेकर राम एकबाल पासवान ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें पूर्व राजद विधायक राजेंद्र राम मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: नीतीश कुमार ने क्रोध पर हाथ जोड़कर दी सफाई, बोले- 'हम गुस्सा नहीं करते, समझाते हैं'

शिक्षा बहुत बड़ा हथियार है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा हथियार है जिससे सबकुछ साधा जा सकता है. राजेंद्र राम ने डा. भीमराव अंबेदकर को नमन करते हुए कहा कि लोगों में संविधान रचयिता बाबा साहब के प्रति आस्था बढ़ रही है. जिस कारण लोगों की चेतना भी अब जगने लगी है.

बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प
मूर्ति का अनावरण पूर्व विधायक राजेंद्र राम और अनुसूचित जाति जनजाति अनुश्रवण सह सतर्कता समिति के सदस्य राजू बैठा समेत कई दलित नेताओं ने किया. इस मौके पर दलितों को शिक्षा के प्रति जागरुक किया गया और उपस्थित दलित समाज के लोगों ने बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details