मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन का प्रयास लगातार जारी है. वोटरों को जागरुक करने के लिए बाइक रैली निकाली गई. ये रैली समाहरणालय स्थित गांधी बाल उद्यान से निकाली गई.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निकाली गई रैली, डीएम ने चलाया जागरुकता अभियान
मोतिहारी में मतदान जागरूकता के लिए रैली निकाली गई. ये रैली 100 किमी तक निकली. डीएम के की पहल.
100 किमी तक निकली रैली
बता दें कि यह रैली मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई है. जिससे सारे वर्ग के मतदाता अपना मतदान कर सकें. जिला जिलाधिकारी के नेतृत्व में इस रैली को निकाली गई. रैली मोतिहारी शहर के विभिन्न सड़क से होते हुए चिरैया, ढ़ाका से पकड़ीदयाल तक गई. उसके बाद विभिन्न प्रखंडों से होते हुए 100 किलोमीटर की दूरी तय कर मोतिहारी वापस लौट आई. इस दौरान ढ़ाका के गांधी विद्यालय में शहरी क्षेत्र के मतदाताओं के साथ डीएम ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से बैठक भी की.
सभी वर्ग के लोगों को करना चाहिए मतदान- डीएम
जिला पदाधिकारी रमण कुमार ने बताया कि जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की खास आवश्कता है. मतदाताओं के लिए निर्वाचन मशीन लगा दी गई है. जिससे लोग मतदान आसानी से कर सकें. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग हो या महिला या फिर पीडब्लयू के लोग हो. सभी को मतदान अपना अधिकार समझकर करना चाहिए.