बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी : राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय की टॉपटेन रैंकिंग में आने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने जाहिर की खुशी - राधा मोहन सिंह

सर्वेक्षण में पूसा स्थिति राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को देश के टॉपटेन विश्वविद्यालय की रैंकिंग में शामिल किए जाने पर सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने खुशी जाहिर की है. कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को उन्होंने शुभकामनाएं भी दी है.

राधा मोहन सिंह
राधा मोहन सिंह

By

Published : Feb 16, 2021, 3:44 AM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): देश स्तर पर हुए सर्वेक्षण में पूसा स्थित राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को देश के टॉपटेन विश्वविद्यालय की रैंकिंग में जगह मिली है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को टॉपटेन शामिल किए जाने पर सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति आरसी श्रीवास्तव को शुभकामनाएं दी है और कहा है कि आने वाले समय में विश्वविद्यालय अपने कार्य प्रणाली से देश में टॉपटेन में स्थान बनायेगा.

देखें रिपोर्ट
उन्नत किस्म की बीज के लिए किया है कामपूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने पिपराकोठी में कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के साथ उन्नत किस्म के बीज उत्पादन करने में राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय ने बहुत अच्छा काम किया है. जिस कारण आज उसकी रैकिंग टॉपटेन में आई है.

ये भी पढ़ें-नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में खोले जाएंगे तीन नए विश्वविद्यालय
अधिकारियों और कर्मियों में खुशी
बतादें कि पूसा के राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के अधीन पिपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में स्थापित तीन कृषि संस्थाएं संचालित होती हैं. जिन संस्थाओं का विकास भी तेजी से हो रहा है. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के टॉप टेन रैंकिंग में आने से कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों और कर्मियों में खुशी व्याप्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details