पूर्वी चंपारण:बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट (Intermediate Result of Bihar Board 2022) जारी कर दिया गया है. जिसमें पूर्वी चंपारण के राज रंजन ने प्रदेश में दूसरा स्थान (Raj Ranjan Became Second topper of Bihar Board) प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. इससे उनके परिजन और गांव के लोग काफी खुश हैं. राज रंजन के पिता रवि चंद्र भूषण आर्मी के इंजीनियरिंग कोर में हैं और जम्मू में तैनात हैं. वहीं, राज रंजन की मां रंजीता कुमारी हरसिद्धि प्रखंड के कोबेया गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षिका हैं.
ये भी पढ़ें- ई रिक्शा चालक के बेटे ने किया टॉप, कहा- पापा को रिजल्ट का पता चला तो रो पड़े
इंटर में मिला दूसरा स्थान: मैट्रिक परीक्षा 2020 में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले पूर्वी चंपारण के राज रंजन ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. रिजल्ट आने के बाद उसने अपने माता-पिता और परिजनों से वीडियो कॉलिंग से बात की. राज रंजन ने मैट्रिक करने के बाद एमएम कॉलेज में बायोलॉजी साइंस में एडमिशन लिया और इंटर के फाइनल परीक्षा में राज्य में दूसरे स्थान पर रहा. राज रंजन वर्तमान में राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रहा है. इंटर का रिजल्ट आने के बाद उसके घर में खुशियों का माहौल है.