मोतिहारी:पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्वी चंपारण के सांसद राधा मोहन सिंह ने दोनों सदनों से नागरिकता संशोधन बिल पास हो जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों से देश में शरणार्थी बनकर रह रहे लोगों को सम्मान के साथ रहने का अधिकार मिल गया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने संशोधन बिल के माध्यम से लाखों शरणार्थियों के समस्या का समाधान किया है.
'शरणार्थियों को मिला सम्मान'
राधामोहन सिंह ने कहा कि देश के अंदर पिछले 70 सालों से कई ऐसे मुद्दे थे. जिनका समाधान नहीं हो सका था. उन्होंने कहा कि संसद के पिछले सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर के अनुच्छेद 370 और 35A का समाधान किया था. इसी प्रकार संसद के इस सत्र में देश में रह रहे लाखों शरणार्थियों के लिए नागरिकता संशोधन बिल के माध्यम से कानून बनाकर उन्हें सम्मान के साथ देश में रहने का अधिकार नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने दिया है.