बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने भरा नामांकन पर्चा, बोले- आखिरी चुनाव, जीतूंगा जरूर - politics of bihar

बीजेपी की परंपरागत सीट पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह ने आज नामांकन कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं 9वीं और आखिरी बार चुनाव लड़ रहा हूं.

केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह

By

Published : Apr 17, 2019, 4:55 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण संसदीय सीट से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने एनडीए उम्मीदवार के रुप में नामांकन किया. नामांकन के बाद राधामोहन सिंह ने बताया कि यह उनका आखिरी चुनाव है. इसके बाद वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. वहीं, उनकी नामांकन रैली में भारी संख्या में एनडीए कार्यकर्ताओं मौजूद रहे.

जिला बीजेपी कार्यालय से नामांकन के लिए फूलों से सजी गाड़ी पर राधामोहन सिंह का काफिला निकला. ये काफिला शहर के मुख्यपथ होते हुए समाहरणालय पहुंचा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. वहीं, राधामोहन सिंह ने अपने प्रस्तावक के साथ पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी शशि शेखर चौधरी के समक्ष नामजदगी का नामांकन पर्चा भरा.

नामांकन के बाद राधामोहन सिंह

विकास के कई कार्य
नामांकन के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई कार्य किए हैं. उन्होने क्षेत्र के विकास के साथ-साथ देश के विकास को मुख्य मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि हमारा मुद्दा सबका साथ-सबका विकास है. इसके अलावा उन्होंने इस चुनाव को अपना अंतिम चुनाव बताते हुए कहा कि नामांकन रैली में उमड़ी भीड़ उनकी जीत को सुनिश्चित कर रही है.

एक नजर पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट पर

  • पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट सबसे अहम संसदीय सीट मानी जाती है.
  • केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह यहां से सांसद हैं.
  • वे इस सीट से 4 बार चुनाव जीत चुके हैं.
  • 2008 के परिसीमन से पहले इस सीट को मोतिहारी के नाम से जाना जाता था.
  • आजादी के बाद से इस सीट पर कांग्रेस का वर्चस्व रहा.
  • 1970 के दशक में जनता पार्टी की जीत ने यहां से कांग्रेस का वर्चस्व खत्म किया.
  • यहां से 6 बार कांग्रेस, एक बार जनता पार्टी, 5 बार बीजेपी, दो बार सीपीआई और दो बार आरजेडी ने चुनाव जीता है.
  • 2015 के विधानसभा चुनाव में यहां की 6 विधानसभा सीटों में से 3 बीजेपी, 2 आरजेडी और 1 एलजेपी जीती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details