मोतिहारी : एनडीए की तरफ से भाजपा के घोषित प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने अपना चुनाव अभियान शुरु कर दिया है. चुनाव के समय में मंत्री जी को भगवान की याद आ रही है. लिहाजा, राधा मोहन सिंह लोकसभा चुनाव में उतरने के साथ ही जनता दरबार में हाजिरी लगाने के पहले मंदिर-मंदिर घूम रहे हैं. भगवान की चौखट पर माथा टेककर विजयी होने का आशिर्वाद ले रहे हैं.
गौरतलब है कि, केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह 1989 में पहली बार जीते थे. अब तक पांच बार इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके है. छठी बार के लिए वह एक बार फिर मैदान में हैं. जहां वह इस बार अपने आपको भगवान के भरोसे छोड़े हुए हैं.
लोकसभा चुनाव : भाजपा प्रत्याशी राधा मोहन सिंह भगवान की मंदिरों का लगा रहे हैं चक्कर - सुशील मोदी
केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह 1989 में पहली बार जीते थे. अब तक पांच बार इस संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके है. छठी बार के लिए वह एक बार फिर मैदान में हैं. जहां वह इस बार अपने आपको भगवान के भरोसे छोड़े हुए हैं.
विभिन्न मंदिरों में की पूजा अर्चना
राधा मोहन सिंह प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार 27 मार्च को मोतिहारी आए और आने के साथ ही पहले केसरिया स्थित बाबा केसरनाथ महादेव मंदिर में माथा टेका. फिर केसरिया बौद्ध स्तूप स्थित राजमाता देवी मंदिर के दरबार में हाजिरी लगाई.
उसके बाद 28 मार्च को उत्तर बिहार के प्रसिद्ध बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर पहुंचे. सोमेश्वर नाथ से अपनी मनोकामना पूर्ण होने के लिए विधि विधान से पूजा की. साथ ही पार्वती मंदिर, हनुमान मंदिर भी पहुंचे, जहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए पूजा की.