मोतिहारी: कला संस्कृति मंत्रालय बिहार सरकार की तरफ से आयोजित भगवान भास्कर महोत्सव 2019 में कलाकारों ने छठ गीतों से भक्तिपूर्ण माहौल बना दिया. महोत्सव का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व सांसद राधा मोहन सिंह और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं, इस महोत्सव में आये कलाकारों को सम्मानित किया गया.
'जिसका अस्त होता है, उसका उदय भी'
पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने महोत्सव में आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए छठ महापर्व बताया. उन्होंने कहा कि छठ में सूर्य की पूजा होती है और सूर्य पर्यावरण के पोषक हैं. पर्यावरण जिस तरह से प्रदूषित हो गया है. उसमें स्वच्छता का बहुत महत्त्व है. छठ स्वच्छता का संदेश भी देती है. राधा मोहन सिंह ने कहा कि दुनिया में छठ ही ऐसा पर्व है. जो यह संदेश देता है कि जिसका अस्त होता है, उसका उदय भी.