बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भास्कर महोत्सव में पहुंचे सांसद राधा मोहन सिंह, कहा-स्वच्छता का संदेश देता है छठ पूजा - भगवान भास्कर महोत्सव

कला संस्कृति मत्रालय की ओर से आयोजित भगवान भास्कर महोत्सव का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और सांसद राधा मोहन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सूर्य पर्यावरण के पोषक है. पर्यावरण जिस तरह से प्रदूषित हो गया है उसमें स्वच्छता का बहुत महत्त्व है. छठ पूजा स्वच्छता का संदेश देता है.

motihari

By

Published : Nov 3, 2019, 3:26 AM IST

मोतिहारी: कला संस्कृति मंत्रालय बिहार सरकार की तरफ से आयोजित भगवान भास्कर महोत्सव 2019 में कलाकारों ने छठ गीतों से भक्तिपूर्ण माहौल बना दिया. महोत्सव का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री व सांसद राधा मोहन सिंह और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं, इस महोत्सव में आये कलाकारों को सम्मानित किया गया.

'जिसका अस्त होता है, उसका उदय भी'
पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने महोत्सव में आए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए छठ महापर्व बताया. उन्होंने कहा कि छठ में सूर्य की पूजा होती है और सूर्य पर्यावरण के पोषक हैं. पर्यावरण जिस तरह से प्रदूषित हो गया है. उसमें स्वच्छता का बहुत महत्त्व है. छठ स्वच्छता का संदेश भी देती है. राधा मोहन सिंह ने कहा कि दुनिया में छठ ही ऐसा पर्व है. जो यह संदेश देता है कि जिसका अस्त होता है, उसका उदय भी.

महोत्सव का आयोजन

जिला प्रशासन ने दिया सहयोग
दरअसल, कला संस्कृति मंत्रालय की तरफ से आयोजित महोत्सव में जिला प्रशासन ने भी सहयोग किया है. पूरे राज्य के प्रत्येक जिला में छठ घाट पर भगवान भास्कर महोत्सव का आयोजन किया गया है. वहीं, जिले में छतौनी और बेलीसराय छठघाटों पर भी महोत्सव का आयोजन किया गया है.

भास्कर महोत्सव का हुआ आयोजन

उदीयमान सूर्य को को दिया जाएगा अर्घ्य

बता दें कि बिहार समेत देश के कई राज्यों में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, पटना के सभी घाटों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. चारो तरफ छठ मईया के गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया है. शनिवार की शाम को अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया गया है. वहीं, रविवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details