बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पू.चंपारण: महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को कार्यक्रम का आयोजन - महात्मा गांधी की 151वीं जयंती

कलाकारों ने गांधी जीवन पर कला को पेश कर लोगों का दिल जीत लिया. वहां उपस्थित महानुभावों ने गांधी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी ने दुनिया को सत्य और अहिंसा का जो संदेश उसे दुनिया के करीब-करीब सभी देश मानते हैं.

2 अक्टूबर के पूर्व मोतिहारी में हर दिन होंगें कार्यक्रम

By

Published : Sep 8, 2019, 8:25 AM IST

पू.चंपारण:2 अक्टूबर को मोतिहारी में महात्मा गांधी का 151वां जयंती समारोह मनाया जाएगा. इस बाबत जिले के डीएम रमण कुमार ने कहा कि गांधी दर्शन से जिले के लोगों को अवगत कराया जाएगा. जिसके लिए 2 अक्टूबर के पूर्व प्रत्येक शनिवार को महात्मा गांधी से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

कार्यक्रम में उपस्थित लोग

'गांधी के विचारों को अपनी दिनचर्या में अपनाएं'
इस दौरान डीएम ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग गांधी के विचारों को अपनी दिनचर्या में अपनाएं. यही राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजली होगी. उन्होंने कहा कि लोग हर दिन गांधी जीवन पर चलने की कोशिश करें. जिलाधिकारी ने कहा कि स्‍वतंत्रता संग्राम में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महात्‍मा गांधी ने तो अपने राजनीतिक आंदोलन की शुरुआत यहां से की, यह इस जिले के लिए गर्व की बात है.

रमण कुमार, डीएम

कलाकारों ने गांधी जीवन को दिखाया
इस दौरान वहां उपस्थित कलाकारों ने गांधी जीवन पर कला को पेश कर लोगों का दिल जीत लिया. वहां उपस्थित महानुभावों ने गांधी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधी जी ने दुनिया को सत्य और अहिंसा का जो संदेश उसे दुनिया के करीब-करीब सभी देश मानते हैं. उन्होंने शिक्षा, गरीबी और लोगों को स्वावलंबी बनाने लिए जो विचार दिए, उसकी आज पूरी दुनिया में चर्चा होती है.

2 अक्टूबर के पूर्व मोतिहारी में हर दिन होंगें कार्यक्रम

102 साल पहले आए थे चंपारण
महात्मा गांधी ने आज से ठीक 102 साल पहले 10 अप्रैल 1917 को पहली बार बिहार की धरती पर पांव रखा था. उस समय पटना रेलवे स्टेशन पर चंपारण के किसान नेता राजकुमार शुक्ल के साथ उतरे थे. हालांकि, तब उन्हें बिहार में इक्का-दुक्का लोग ही जानते थे. इसलिए उस दिन गांधीजी को लेने स्टेशन पर कोई आया भी नहीं था. गौरतलब है कि इस साल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मनाई जा रही है. 2 अक्टूबर 1869 को एक व्यवसायी परिवार में जन्मे मोहनदास करम चंद गांधी को उनके महान योगदान और त्याग के लिए लोग उन्हें महात्मा के नाम से जानते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details