बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: परिजनों का आरोप, पुलिस पिटाई से हुई कैदी की मौत - beating

मोतिहारी में पुलिस ने शराब के मामले में एक को गिरफ्तार किया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप परिजन लगा रहे हैं

मृत कैदी

By

Published : Apr 15, 2019, 1:39 PM IST

मोतिहारी: जिले में एक कैदी की मौत का मामला सामने आया है. शराब के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप परिजन लगा रहे हैं. वहीं, पुलिस के आलाधिकारी इस मामले में जांच की बात कह रहे हैं.

मामला जिले के दरपा थाना का है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने 13 अप्रैल को मनोज प्रसाद जयसवाल नाम के युवक को शराब पीने के आरोप में पकड़ा था. पुलिस ने उसे न्यायलय में पेश किया. उसकी तबियत खराब होने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

परिजन और डीएसपी का बयान

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप

वहीं, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हिरासत में उसकी जमकर पिटाई की है. उसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई. पुलिस ने उसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, इस मामले में डीएसपी का कहना है कि युवक के साथ मारपीट नहीं किया गया है. ऐसा आरोप परिजन लगा रहे हैं तो पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details