पूर्वी चंपारण: जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को वोट डाले जाएंगे. जिसे लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. वीवीपैट और ईवीएम मशीन सभी बूथों पर पहुंचाई जा चुकी है. भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है. साथ ही दूसरे जिला से लगने वाली सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है. स्वच्छ और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी 2,569 बूथों पर अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है.
मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी
जिला कंट्रोल रुम में चुनावी तैयारी की जानकारी देते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि तीसरे चरण में छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में 17 लाख 81 हजार 681 मतदाता 2,569 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी बूथ पर कोविड से सुरक्षा की सामग्री उपलब्ध करा दी गई है. डीएम ने बताया कि स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं.