बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार के नेता जाति के नाम पर अपने फायदे की राजनीति करते हैं, किसने किसको बढ़ाया' : प्रशांत किशोर - पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर प्रखंड

जनसुराज यात्रा के दौरान मोतिहारी में राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prasant Kishore On Jan Suraj Padyatra) ने कहा कि बिहार में आज के समय में नेता जाति की नहीं अपने फायदे की राजनीति करते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर
राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर

By

Published : Jan 2, 2023, 9:14 PM IST

जन सुराज यात्रा पर प्रशांत किशोर

मोतिहारी:जनसुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर इन दिनों पूर्वी चंपारण जिला के विभिन्न गांवों के दौरे पर हैं. सोमवार को दौरे को दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद किया. कल्याणपुर प्रखंड में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बिहार में नेता जाति की ही राजनीति नहीं कर रहे (Prashant Kishor Statement On Cast Politics In Bihar) हैं. वह सिर्फ अपना ही फायदा देख रहे हैं. जगन्नाथ मिश्र मुख्यमंत्री थे. उन्होंने अपने जाति से कितने लोगों को आगे बढ़ाया है. आज लालू यादव अगर जाति की राजनीति कर रहे हैं, तो उन्होंने कितने यादव युवाओं को आगे बढ़ाया है.

ये भी पढ़ें-'बिहार की जमीन पर नेताओं और व्यवस्थाओं ने काई लगा दिया है' : प्रशांत किशोर

"बिहार में नेता जाति की ही राजनीति नहीं कर रहे हैं. वह सिर्फ अपना फायदा देख रहे हैं. जगन्नाथ मिश्र मुख्यमंत्री थे. उन्होंने अपने जाति से कितने लोगों को आगे बढ़ाया है. आज लालू यादव अगर जाति की राजनीति कर रहे हैं, तो कितने यादव युवा को आगे बढ़ाया है.मांझी ने अपने बेटे को छोड़कर किसे आगे बढ़ाया. "-प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

मांझी ने अपनी जाति के कितने लोगों को बढ़ायाःजीतनराम मांझी ने अपने बेटे को राजनीति में बढ़ाने के अलावा अपनी जाति के कितने लोगों को बढ़ाया है. आज जातिवाद ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. आप जग जाइए, वरना ये लोग परिवारवाद की राजनीति करते जाएंगे. मैं हाथ जोड़ कर आपसे विनती कर रहा हूं कि अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए आज और अभी जगिए.

बिहार में सिर्फ एक ही जाति है गरीबीः प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बिहार में नेता जाति की राजनीति करते तो हैं, लेकिन अपने ही लोगों का भला नहीं करते हैं. आज मैं 3 जिलों में पदयात्रा करने के बाद ये दावे के साथ बता सकता हूं कि बिहार में सिर्फ एक ही जाति है और वह है गरीबी, जो गरीब रह गया. उसे कोई पूछने वाला नहीं है.

मुस्लिम समुदाय मजबूरी में राजद को देते हैं वोटःआज मुस्लिम समुदाय के लोग भाजपा को अपने निजी कारण से वोट नहीं करते और मजबूरी में लालटेन छाप पर अपना बटन दबाते हैं. आज यादव जाती के लोगों का भी हाल उतना अच्छा नहीं है, जितना होना चाहिए था.

जन सुराज पदयात्रा का 93 वां दिन पूराः सोमवार को जन सुराज पदयात्रा के 93वें दिन की शुरुआत केसरिया प्रखंड अंतर्गत गोछी कुशहर पंचायत स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर राजकीय उत्क्रमित हाई स्कूल से निकले प्रशांत किशोर पदयात्रा करते हुए लोहरगांवा से होकर केसरिया नगर पंचायत पहुंचे. फिर वे कल्याणपुर प्रखंड के सिसवा पटना पंचायत के उदय नारायण कॉलेज में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे. इस दौरान प्रशांत किशोर ने पांच जगहों पर ग्रामीणों को संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details