बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'झंडा लेके घूमे से समाज सुधरे वाला नईखे, जेकरा के लोग चुन के निकाली उहे विधायक बनी' - Motihari Latest News

'झंडा लेके घूमे से समाज सुधरे वाला नईखे, जेकरा के लोग चुन के निकाली उहे विधायक बनी' ये बात राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार के मोतिहारी में कही. प्रशांत किशोर जन सुराज यात्रा को लेकर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में जन सुराज यात्रा के तहत लोगों से मिलते प्रशांत किशोर
मोतिहारी में जन सुराज यात्रा के तहत लोगों से मिलते प्रशांत किशोर

By

Published : Dec 6, 2022, 8:58 PM IST

मोतिहारी:बिहार के मोतिहारी में प्रशांत किशोर (Prashant Kishor In Motihari ) ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भोजपूरी में लोगों से अपील की है कि 'झंडा लेके घुमे से समाज सुधरे वाला नईखे, जेकरा के लोग चुन के निकाली उहे विधायक बनी'. प्रसांत ने जन सुराज यात्रा (Jan Suraj Yatra) के तहत मंगलवार को चिरैया प्रखंड के खड़तरी पूर्वी पंचायत पहुंचे. जहां लोगों से दल बनाने लेकर बात की.

यह भी पढ़ेंःमाधवपुर में बोले PK- 'मुख्यमंत्री की सभा में हो रहा हंगामा, कुछ तो नाराजगी है जनता में'

गांव स्तर पर निर्णय होः चिरैया में लोगों से संवाद में प्रशांत ने कहा कि बिहार के हर गांव के स्तर पर यह निर्णय होना चाहिए कि आपका विधायक कौन होगा? इसका निर्णय पार्टियां नहीं बल्कि लोगों को तय करना है. अब तक कोई भी पार्टी किसी से पूछने नहीं आई. क्योंकि सभी पार्टियों ने आपके पास कोई विकल्प ही नहीं छोड़ा है. इसलिए जन सुराज के माध्यम से आपके पास आया हूं. साथ दीजिए ताकि 'मिलकर बनाओ और मिलकर चलाओ' वाली सरकार बने.

लोगों के पास अपनी जमीन नहींः प्रशांत ने कहा कि बिहार में 60 प्रतिशत लोगों के पास अपनी खुद की जमीन नहीं है. उनकी किस्मत में मजदूरी करना हीं है. किसानों को सरकार से खाद व बीज समय पर नहीं मिल रहा है. अगर किसी गांव में किसान अनाज उपजा भी रहे हैं तो उसकी कीमत नहीं मिल रही है. जो युवा रोजगार करना चाहते हैं, उन्हें बैंक से कर्ज नहीं मिल रहा है. जिससे दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी कर रहे हैं.

"जिसको समाज चुनकर लाएगा, उसी के पीछे पूरी ताकत लगाकर नेता बनाया जाएगा. गांव के स्तर पर निर्णय होना चाहिए. लोग खुद का दल बनाकर सामज से नेता बनाएं. इसी को लेकर जन सुराज यात्रा निकाल रहे हैं."-प्रशांत किशोर, राजनीतिक रणनीतिकार

700 किमी तक पदयात्रा कीः बता दें कि जन सुराज पदयात्रा के 66वें प्रशांत चिरैया प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर रहे हैं. वे मीरपुर से चलकर, चिरैया नगर पंचायत, रामपुर दक्षिण, मिश्रौलिया, खड़तरी पूर्वी, खड़तरी पश्चिमी, सेमरा, राघोपुर होते हुए मीरपुर पहुंचे. जहां महादेव साह हाईस्कूल में रात में विश्राम करेंगे. प्रशांत किशोर अब तक पदयात्रा के माध्यम से लगभग 700 किमी से अधिक पैदल चल चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details