बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Prashant Kishor: 'मोदी जी मोतिहारी चीनी मील तो नहीं चालू करा पाए.. उस जमीन को भाजपा नेताओं ने हड़प लिया'

प्रशांत किशोर जन सुराज पदयात्रा (Prashant Kishor Jan Suraj) के दौरान लगातार नेताओं पर हमला कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने पीएम मोदी के वादों का आड़ लेते हुए स्थानीय बीजेपी नेताओं पर हमला किया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Prashant Kishor
Prashant Kishor

By

Published : Jan 13, 2023, 7:53 PM IST

प्रशांत किशोर का बयान.

मोतिहारी : जन सुराज पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor On PM Modi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. प्रशांत किशोर ने कहा कि चंपारण में 10 से ज्यादा चीनी की मील थी. आज वह लगभग बंद हो गई है. प्रधानमंत्री मोदी जी ने मोतिहारी के लोगों से वादा किया था कि वह मोतिहारी चीनी मील के बने चीनी से चाय पियेंगे.

ये भी पढ़ें - 'अगर आप वोट पुलवामा और पाकिस्तान के नाम पर करेंगे तो आपके गांव में सड़क कैसे बनेगी': प्रशांत किशोर

''मुझे मोदी जी के वादे का तो पता नहीं है. मगर सच्चाई यह है कि उन्हीं के पार्टी के नेता मील की जमीन का बंदरबांट कर रहे हैं. उन्होंने कई बीघा जमीन अपने और अपने रिश्तेदारों के नाम खरीदा है. मैं दो दिन पहले उस जमीन के पास से गुजर रहा था. लोगों ने मुझे दिखाया कि कैसे प्रशासन की मिलीभगत से इन जमीनों को औने-पौने दाम पर हड़प लिया गया है. प्रधानमंत्री के पार्टी के नेताओं ने मिल के जमीन को हड़प लिया. जिसपर आज कोई सवाल नहीं उठा रहा है.''- प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज

'जल संसाधन मंत्रालय लूट-खसोट का अड्डा': प्रशांत किशोर ने कहा कि जल संसाधन मंत्रालय बिहार का एक मात्र ऐसा मंत्रालय है, जो गृह विभाग के अलावा कभी किसी सत्ताधारी पार्टी ने एलायंस पार्टी को नहीं दिया है. इसके पीछे एक बड़ा कारण है कि अगर कोई लूट-खसोट करता है, तो उसे पकड़ना बहुत मुश्किल है. क्योंकि नेता, अधिकारी कटाव के बहाना बनाते हैं और पैसा हजम कर जाते हैं.

बाढ़-कटाव की समस्या खत्म नहीं करना चाहते अधिकारी : प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में नेता और अफसर चाहते हैं कि बाढ़ और कटाव की समस्या बनी रहे, ताकि इसके जरिए वह भ्रष्टाचार व लूट करते रहें. बिहार में इससे बढ़िया लूट का जरिया और हो नहीं सकता. क्योंकि पेपर में ही सबकुछ होना है और पेपर में ही सबकुछ निपट जाना है. बिहार में जल संसाधन एक ऐसा मंत्रालय हैं, जहां जो भी लूटना है लूटते रहिये और बाढ़ के नाम पर बहा दीजिए.

जन सुराज पदयात्रा के 104वें दिन की शुरुआत संग्रामपुर प्रखंड स्थित निर्मला पांडे हाई स्कूल में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. फिर प्रशांत किशोर तिवारी टोला से पदयात्रा के लिए निकले. प्रशांत किशोर ने मधुबनी उत्तरी, भटवलिया, बरवा, सरोतर पश्चिमी होते हुए केसरिया प्रखंड के सेमुआपुर पंचायत के निकट ब्रह्म स्थान ग्राउंड में रात्री विश्राम के लिए पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details